पतंजलि में दो पुस्तकों का विमोचन

फोटो सुभाष के फोल्डर में पतंजलि के नाम सेसंवाददाता, देवघरविलियम्स टाउन स्थित पतंजलि सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सदानंद प्रसाद रचित इंद्र धनुष कविता संग्रह व इतिहास के झरोखे से खंड काव्य संग्रह का विमोचन ओंकार प्रसाद, एसपी सिंह, चंद्रमा सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, गौरीशंकर राय व आरपीएम पूरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:05 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में पतंजलि के नाम सेसंवाददाता, देवघरविलियम्स टाउन स्थित पतंजलि सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सदानंद प्रसाद रचित इंद्र धनुष कविता संग्रह व इतिहास के झरोखे से खंड काव्य संग्रह का विमोचन ओंकार प्रसाद, एसपी सिंह, चंद्रमा सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, गौरीशंकर राय व आरपीएम पूरी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी. कार्यक्रम में आर्या राजा ने मन की बात कही, जबकि शालिनी आनंद, शिक्षा आनंद, माही राजा ने सस्वर पाठ किया. विशाल आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन तथा मंच संचालन स्वर्णा शेखर ने की. मौके पर सदानंद प्रसाद सिन्हा सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version