13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ा पारा, आसमान से बरस रही आग

फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ———– गरम हवा के थपेड़ों से लोगों के सूखे हलक- बच्चों से लेकर वृद्ध तक रहे परेशान- सड़कें वीरान, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर नहीं दिखी भीड़संवाददाता, देवघरदेवघर का पारा लगातार चढ़ रहा है. पिछले दो दिनों से चिलचिलाती गरमी ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. […]

फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ———– गरम हवा के थपेड़ों से लोगों के सूखे हलक- बच्चों से लेकर वृद्ध तक रहे परेशान- सड़कें वीरान, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर नहीं दिखी भीड़संवाददाता, देवघरदेवघर का पारा लगातार चढ़ रहा है. पिछले दो दिनों से चिलचिलाती गरमी ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोमवार की सुबह भी सूरज की किरणें आग बरसा रही थी. दिन चढ़ने के साथ गरम हवा के थपेड़ों ने लोगों को खूब परेशान किया. दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. वहीं शाम होते-होते मौसम का पारा 24 डिग्री के नीचे पहुंच गया. तपिश भरी गरमी की वजह से शहर की कई सड़कें वीरान रही. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर भी लोगों की भीड़ आम दिनों के मुकाबले कम दिखी. सड़कों के किनारे शीतल पेय पदार्थ, सत्तू, ईख का रस आदि बेचने वाले ठेले के पास लोगों की भीड़ लगी रही. हालांकि सोमवार को झारखंड बंद को लेकर जरूरमंद लोग ही अपने-अपने घरों से बाहर निकले. प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी पहले से घोषित थी. आंकड़ों पर भरोसा करें तो मंगलवार को पारा अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बुधवार व गुरुवार को शहर का अधिकतम पारा 41 डिग्री तथा न्यूनतम पारा क्रमश: 23 डिग्री व 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.बॉक्स के लिए :अगले छह दिनों का संभावित तापमान (डिग्री में)दिनअधिकतमन्यूनतममंगलवार40 24बुधवार4123गुरुवार4124शुक्रवार4025शनिवार3724रविवार3824(नोट : आंकड़ा इंटरनेट से लिया गया है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें