घटना के विरोध में आइएमए के चिकित्सकों ने की आपात बैठक

फोटो सिटी में डाक्टर नाम से. – गत दिनों गुमला में डॉ आरबी चौधरी का हुआ था अपहरण – संवाददाता, देवघर चिकित्सक डॉ रामबरन चौधरी के अपरहण व उसके बाद हत्या के विरोध में सोमवार को सदर अस्पताल के डीएस चेंबर में आइएमए व झासा से जुड़े चिकित्सकों की आपात बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 11:05 PM

फोटो सिटी में डाक्टर नाम से. – गत दिनों गुमला में डॉ आरबी चौधरी का हुआ था अपहरण – संवाददाता, देवघर चिकित्सक डॉ रामबरन चौधरी के अपरहण व उसके बाद हत्या के विरोध में सोमवार को सदर अस्पताल के डीएस चेंबर में आइएमए व झासा से जुड़े चिकित्सकों की आपात बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत कर रहे थे. इस दौरान चिकित्सकों ने आज दिन भर ओपीडी सेवा संचालित न करने और इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया. इसके अलावा मंगलवार को रांची में आहूत आइएमए के स्टेट कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में आगे की रणनीति तय करने की बातें कही गयी. उक्त बैठक में आइएमए स्टेट वर्किंग कमेटी के पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद, आइएमए के जिला सचिव डॉ डी तिवारी, डॉ रंजन पांडेय, डॉ बीपी सिंह, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ रवि रंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version