चोपामोड़ में टाटा मैजिक के धक्के से दो घायल
मोहनपुर : चौपामोड़ में सोमवार को दोपहर में टाटा मैजिक के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में पप्पू दास व जिलेबी दास (दासडीह, कंुडा) का रहने वाला है. बताया जाता है कि बाइक सवार देवघर से मोहनपुर की ओर जा रहे थे, इसी बीच दुमका की ओर से आ रही […]
मोहनपुर : चौपामोड़ में सोमवार को दोपहर में टाटा मैजिक के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में पप्पू दास व जिलेबी दास (दासडीह, कंुडा) का रहने वाला है. बताया जाता है कि बाइक सवार देवघर से मोहनपुर की ओर जा रहे थे, इसी बीच दुमका की ओर से आ रही टाटा मैजिक ने चौपामोड़ पर ही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों के माथे में गंभीर चोट आयी. ग्रामीणों ने बाराकोला मोड़ के पास टाटा मैजिक को पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया.