खेल पेज के लिए ….रेड फाइटर ने ब्लैक रेंजर्स को 11 रनों से हराया
फोटो दिनकर के फोल्डर में रेड के नाम सेसंवाददाता, देवघरकेके स्टेडियम में चल रहे डीपीएल-5 टूर्नामेंट में सोमवार को रेड फाइटर का मुकाबला ब्लैक रेंजर्स से हुआ. इसमें रेड फाइटर ने ब्लैक रेंजर्स को 11 रनों से हराकर जीत का खात खोला. मैच में मृदुल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जड़ा. उसे मैन ऑफ […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में रेड के नाम सेसंवाददाता, देवघरकेके स्टेडियम में चल रहे डीपीएल-5 टूर्नामेंट में सोमवार को रेड फाइटर का मुकाबला ब्लैक रेंजर्स से हुआ. इसमें रेड फाइटर ने ब्लैक रेंजर्स को 11 रनों से हराकर जीत का खात खोला. मैच में मृदुल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जड़ा. उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें मृदुल 54 गेंदों में छह चौके व तीन छक्के की मदद से 68 रन, विश्वजीत ने 22 व संदीप ने 19 रनों की पारी खेली. ब्लैक की ओर से शुभम ने 26 रन देकर चार विकेट, प्रमोद ने 14 रन देकर दो विकेट व उत्तम ने 12 रन देकर एक विकेट झटके. जवाब में ब्लैक की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. इसमें राहुल कुमार ने 35, श्रवण ने 33 व शिवम ने 22 रनों का योगदान दिया. रेड की ओर से अमर व राहुल राव ने दो-दो तथा देवाशीष और भानु ने एक-एक विकेट झटके. उमेश पाठक, कुमार अमित अंपायर, पिंटू साह स्कोरर व सन्नी सान्याल उद्घोषक की भूमिका में थे. मौके पर डीपीएल आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय झा, सचिव संजय मालवीय, नीरज सिन्हा, मनोज मिश्रा, रवि शंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय चटर्जी आदि मौजूद थे. मंगलवार को मंगलवार को रेड का मुकाबला ब्लू से होगा.