बलसरा में वैशाखी संकीर्तन में झूमे लोग
फोटो : अमरनाथ में कीर्तन के नाम सेदेवघर: रिखिया रोड स्थित बलसरा हनुमान मंदिर के समीप मास व्यापी वैशाखी कीर्तन का समापन हो गया. रविवार रात को जागरण व अखंड कीर्तन किया गया. इस दौरान रात भर भजन-कीर्तन में लोग झूमते रहे. कीर्तन ‘ नंदलाला प्रतिपाला…तू है लाल लंगोटी वाला….पट खोलो जरा दानी हम द्वार […]
फोटो : अमरनाथ में कीर्तन के नाम सेदेवघर: रिखिया रोड स्थित बलसरा हनुमान मंदिर के समीप मास व्यापी वैशाखी कीर्तन का समापन हो गया. रविवार रात को जागरण व अखंड कीर्तन किया गया. इस दौरान रात भर भजन-कीर्तन में लोग झूमते रहे. कीर्तन ‘ नंदलाला प्रतिपाला…तू है लाल लंगोटी वाला….पट खोलो जरा दानी हम द्वार तेरे आये… पर भक्त झूम उठे. इस अवसर पर निर्मल पोद्दार, हनुमान बाउरी, प्रकाश ठाकुर, सुगो द्वारी, विनोद पोद्दार, बजरंगी महथा, धर्मेंद्र महथा, सुभाष महथा, प्रवेश पोद्दार, अर्जुन साह, गोपाल केशरी, मदन साव, काली बाउरी, कमल साव, पारस साव, नंदलाल केशरी, खुशी कुमारी, चांदो, प्रीति, अन्नू, अभय, अंकित, श्रवण, अमन, व दिलखुश आदि थे.