पीडीजे एसके दुबे समेत कई न्यायिक पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला
फोटो सिटी में सज्जन के नाम से- जिला अधिवक्ता संघ में हुआ भव्य स्वागतविधि संवाददाता, देवघरप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे का जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में भव्य स्वागत हुआ. श्री दुबे देवघर सिविल कोर्ट में प्रधान जिला जज का पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार आये. उन्होंने कहा कि […]
फोटो सिटी में सज्जन के नाम से- जिला अधिवक्ता संघ में हुआ भव्य स्वागतविधि संवाददाता, देवघरप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे का जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में भव्य स्वागत हुआ. श्री दुबे देवघर सिविल कोर्ट में प्रधान जिला जज का पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार आये. उन्होंने कहा कि मैं पुन: पुराने घर में आया हूं, गर्व की बात है. पहले भी देवघर के अधिवक्तओं का भरपूर स्नेह मिला था और ऐसी उम्मीद फिर कर रहा हूं. मालूम हो कि श्री दुबे पहले देवघर में एडीजे प्रथम पद पर पदस्थापित थे. बाद में उनका स्थानांतरण हाइकोर्ट रांची के झालसा में हो गया था. पुन: देवघर के पीडीजे की जिम्मेवारी इन्हें दी गयी है. प्रधान जिला जज पंकज श्रीवास्तव के स्थनांतरण के बाद इन्हों पदभार ग्रहण किया. स्वागत समारोह में संघ भवन में स्टेट बार कौंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, सदस्य अमर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता हैदर अली आदि ने अपने अपने विचार रखे. सभागार में वीरेंद्र कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता राज किशोर प्रसाद राय, एफ मरीक, चक्रधर प्रसाद सिंह, अनिता चौधरी, सुचित्रा झा, सुनीता मजूमदार, शमीमा खातून सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे. इधर सिविल कोर्ट में फेमिली कोर्ट के जज सीमा सिन्हा, एडीजे पांच रीता मिश्रा, सीजेएम लोलारक दुबे, न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पदभार संभाल लिया है.