खबर छपते ही एसडीओ का पत्र पहुंचा अस्पताल
संवाददाता, देवघरपोस्टमार्टम हाउस में 15 दिनों से अज्ञात की लाश पड़े होने की खबर छपते ही एसडीओ का पत्र सदर अस्पताल पहुंचा. एसडीओ द्वारा उक्त लाश की अंत्येष्टि कराने का आदेश निगम को निर्गत किया गया है. उक्त पत्र की प्रतिलिपि जसीडीह थाना सहित सदर अस्पताल को भेजी गयी है. अस्पताल द्वारा बताया गया कि […]
संवाददाता, देवघरपोस्टमार्टम हाउस में 15 दिनों से अज्ञात की लाश पड़े होने की खबर छपते ही एसडीओ का पत्र सदर अस्पताल पहुंचा. एसडीओ द्वारा उक्त लाश की अंत्येष्टि कराने का आदेश निगम को निर्गत किया गया है. उक्त पत्र की प्रतिलिपि जसीडीह थाना सहित सदर अस्पताल को भेजी गयी है. अस्पताल द्वारा बताया गया कि लाश की अंत्येष्टि अब बुधवार को हो जायेगी. उधर पोस्टमार्टम हाउस को हटाने संबंधी दायर याचिका में मंगलवार को हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. हाइकोर्ट में 15 दिनों से पोस्टमार्टम हाउस में लाश पड़े होने की खबर छपी प्रभात खबर की प्रति भी पेश किया गया. इस पर सुनवाई करते हुए दो महीने के अंदर श्रावणी मेले तक पोस्टमार्टम हाउस घनी आबादी के इलाके से हटा कर अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश निर्गत किया गया.