आइएमए की बैठक में लिया गया निर्णय
फोटो सुभाष में आइएएम की बैठक की. कैप्सन : आइएमए की बैठक में शिामल चिकित्सक. संवाददाता, देवघर देर शाम आइएमए व झासा की संयुक्त बैठक सदर अस्पताल के आइएमए हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता स्टेट वर्किंग कमेटी के पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद ने की. इस दौरान बैठक में दो मिनट का मौन रख कर […]
फोटो सुभाष में आइएएम की बैठक की. कैप्सन : आइएमए की बैठक में शिामल चिकित्सक. संवाददाता, देवघर देर शाम आइएमए व झासा की संयुक्त बैठक सदर अस्पताल के आइएमए हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता स्टेट वर्किंग कमेटी के पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद ने की. इस दौरान बैठक में दो मिनट का मौन रख कर डॉ आरबी चौधरी की आत्मा की शांति की कामना की गयी. बैठक में यह बताया गया कि रांची में झारखंड आइएमएम व झासा की संयुक्त बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी सभी को दी गयी. इस क्रम में चिकित्सकों को यह बताया गया कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर विरोध जतायेंगे. इसके अलावा छह मई को पूरे राज्यभर के सरकारी अस्पताल, निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम में कामकाज ठप रहेगा. सामान्य मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी. सिर्फ इमरजेंसी सेवा व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया ही अस्पतालों में होगी. बैठक में आइएमए के देवघर शाखाध्यक्ष डॉ जुगल किशोर चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सोबान मुर्मू, झासा के सचिव डॉ डी तिवारी, डॉ सुभाष चौधरी, डॉ नवल किशोर समेत चिकित्सा कर्मी अरूण कापरी आदि उपस्थित थे.
