बलसरा में वैशाखी कीर्तन का समापन
फोटो : अमरनाथ में कीर्तन के नाम सेदेवघर: बलसरा हनुमान मंदिर के समीप मास व्यापी वैशाखी कीर्तन का समापन 24 घंटे के अखंड कीर्तन के साथ हुआ. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. एक माह तक कीर्तनियां ने घुम-घुम कर गांव में कीर्तन किया. इससे पहले रविवार को रात्रि में जागरण […]
फोटो : अमरनाथ में कीर्तन के नाम सेदेवघर: बलसरा हनुमान मंदिर के समीप मास व्यापी वैशाखी कीर्तन का समापन 24 घंटे के अखंड कीर्तन के साथ हुआ. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. एक माह तक कीर्तनियां ने घुम-घुम कर गांव में कीर्तन किया. इससे पहले रविवार को रात्रि में जागरण हुआ था. इस अवसर पर निर्मल पोद्दार, हनुमान बाउरी, प्रकाश ठाकुर, सुगो द्वारी, विनोद पोद्दार, बजरंगी महथा, धर्मेंद्र महथा, सुभाष महथा, प्रवेश पोद्दार, अर्जुन साह, गोपाल केशरी, मदन साव, काली बाउरी, कमल साव, पारस साव, नंदलाल केशरी, खुशी कुमारी, चांदो, प्रीति, अन्नू, अभय, अंकित, श्रवण, अमन, व दिलखुश आदि थे.