सदर अस्पताल में 130 अस्थमा मरीजों का हुआ इलाज

फोटो सीएस या सदर अस्पताल की. – प्राथमिक जांच के बाद उन्हें एलर्जी की जांच कराने की दी गयी सलाह – साथ ही सभी मरीजों को जरूरी दवा लेने का निर्देश दिया गया संवाददाता, देवघरपांच मई को पूरे विश्व में अस्थमा निवारण दिवस मनाया जाता है. सदर अस्पताल में भी अस्थमा मरीजों की जांच व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 12:05 AM

फोटो सीएस या सदर अस्पताल की. – प्राथमिक जांच के बाद उन्हें एलर्जी की जांच कराने की दी गयी सलाह – साथ ही सभी मरीजों को जरूरी दवा लेने का निर्देश दिया गया संवाददाता, देवघरपांच मई को पूरे विश्व में अस्थमा निवारण दिवस मनाया जाता है. सदर अस्पताल में भी अस्थमा मरीजों की जांच व उनका उपचार होता है और जरूरी परामर्श भी दिया जाता है. आंकड़े बताते हैं पिछले एक साल के दौरान सदर अस्पताल में 130 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ. उक्त जानकारी सीएस डॉ दिवाकर कामत ने दी. उन्होंने बताया कि, सर्वप्रथम अस्थमा की समस्या से ग्रसित लोगों को श्वांस के सामान्य होने के लिए आक्सीजन प्रदान किया जाता है. जब कंडीशन ठीक हो जाता है. तो उन्हें एलर्जी की जांच करवाने की सलाह दी जाती है. आम तौर पर अस्थमा के मरीजों को खुली हवा न मिलने, गंदगी के बिखरे होने, सिमेंट के गोदाम, नये घर में रंग व पेंट होने पर भी समस्या होती है. इसलिए समस्या के उत्पन्न होने के कारक को जानना होगा. जांच में पता चलने के बाद उन चीजों से परहेज करने की सलाह दी जाती है. इसके बाद एरोकोट व नेगुलाइजर आदि दवा प्रेसक्राइब्ड की जाती है. ताकि मरीज को कम से कम परेशानी हो और मरीज स्वस्थ रह सके.

Next Article

Exit mobile version