डॉ रामबचन चौधरी की हत्या की निंदा
संवाददाता, देवघर सर्जन सह आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबचन चौधरी की हत्या को लोगों ने निंदनीय करार दिया. मंगलवार को राम मंदिर रोड़ झौंसागढी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दुमका के प्रमंडलीय संगठन मंत्री सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक कर लोगों ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. भले ही लोग डॉक्टर के प्रति […]
संवाददाता, देवघर सर्जन सह आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबचन चौधरी की हत्या को लोगों ने निंदनीय करार दिया. मंगलवार को राम मंदिर रोड़ झौंसागढी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दुमका के प्रमंडलीय संगठन मंत्री सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक कर लोगों ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. भले ही लोग डॉक्टर के प्रति गलत भावना रखते हो. लेकिन, दिल से लोग उन्हें धरती का भगवान मानते हैं. इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. यदि इस प्रकार की घटना आगे होती है तो लोगों का भरोसा उठ जायेगा. कभी भी मुसीबत में डॉक्टर साथ देना नहीं चाहेंगे. डॉक्टर हजारों लोगों को जीवन देता है. वो भी पहले किसी के पिता, चाचा व भाई हैं. हत्यारा को यह समझना चाहिए. बैठक में राजीव कुमार, चंदन कुमार, रवि राउत, जितेंद्र चौधरी, मिथिलेश चौधरी, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता, निधि कुमारी, शैलेश रंजन, अंजली देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.
