ब्रेन मलेरिया से बच्ची की मौत, दो चपेट में
मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के पिछड़ा बहुल गांव लालपुर में ब्रेन मलेरिया के चपेट में आने से फौदी कुमारी नामक 10 वर्षीय बच्ची की सोमवार को मौत हो गयी. जबकि गुड़िया देवी व टीपन मंडल अब भी ब्रेन मलेरिया के चपेट में है. बताया जाता है कि इससे पांच दिन पूर्व भी गांव के विशेश्वर राय […]
मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के पिछड़ा बहुल गांव लालपुर में ब्रेन मलेरिया के चपेट में आने से फौदी कुमारी नामक 10 वर्षीय बच्ची की सोमवार को मौत हो गयी. जबकि गुड़िया देवी व टीपन मंडल अब भी ब्रेन मलेरिया के चपेट में है. बताया जाता है कि इससे पांच दिन पूर्व भी गांव के विशेश्वर राय की मौत हो गयी थी.
घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को प्रदेश के मंत्री राज पलिवार लालपुर गांव पहुंंच कर जायजा लिया व घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देते हुए अविलंब गांव में टीम भेजने का निर्देश दिया. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल प्रसाद के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गांव पहुंच कर पीड़ित लोगों का इलाज किया. गांव में 37 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. वहीं एक व्यक्ति को ब्रेन मलेरिया होने की पुष्टि की गयी है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
डॉ गोपाल प्रसाद ने कहा कि बच्ची की मौत कैसे हुई, इसके स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है, जबकि दूसरा व्यक्ति पूर्व से ही हैपेटाइटीस का मरीज था. 37 लोगों के खून का सैंपल लेकर जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले को लेकर सतर्क है.