पॉकेटमारी करते एक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह हटिया परिसर में बुधवार को लोगों ने पॉकेटमारी करते एक लड़का को पकड़ कर जसीडीह थाना के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह के कोकरीबांक गांव निवासी व जैप के जवान छोटे लाल मरांडी हटिया में सब्जी खरीद रहा था. इसी दौरान उक्त लड़का ने श्री मरांडी के पॉकेट से […]
प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह हटिया परिसर में बुधवार को लोगों ने पॉकेटमारी करते एक लड़का को पकड़ कर जसीडीह थाना के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह के कोकरीबांक गांव निवासी व जैप के जवान छोटे लाल मरांडी हटिया में सब्जी खरीद रहा था. इसी दौरान उक्त लड़का ने श्री मरांडी के पॉकेट से रुपया भरा बैग उड़ा कर भागने लगा. तभी वह हो-हल्ला किया तो लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया. इसके बाद श्री मरांडी ने लोगों के साथ मिल कर पॉकेटकारी करने वाला लड़का को जसीडीह थाना पहुंचा दिया. साथ एक लिखित शिकायत भी दिया. उन्होंने कहा कि बैग में हजारों रुपये, बैंक एटीएम व जरूरी कागजात आदि सामान था.