उपभोक्ता की शिकायत पर रहें गंभीर
देवघर: शनिवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद ने कार्यालय कक्ष में सर्किल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अधीक्षण अभियंता ने उपलब्ध पावर पोजिशन सहित मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में मेंटनेंस सहित उपकरण आदि का पुख्ता […]
देवघर: शनिवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद ने कार्यालय कक्ष में सर्किल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अधीक्षण अभियंता ने उपलब्ध पावर पोजिशन सहित मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की.
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में मेंटनेंस सहित उपकरण आदि का पुख्ता इंतजाम आवश्यक है. इसलिए सर्किल में कहां-कहां मेंटनेंस के लिए ट्रांसफॉर्मर व तार बदलने की जरूरत है. साथ ही पूरेवर्ष का रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी सोमवार तक सौंपे. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निवारण का प्रयास करें.
बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता गोड्डा विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता राकेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सूबेदार चौधरी, स्टोर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता गोपाल प्रसाद, सहायक अभियंता मधुपुर, सहायक अभियंता सारठ, कनीय अभियंता बी दास, कनीय अभियंता केडी प्रजापति, कनीय अभियंता राकेश रोशन आदि उपस्थित थे.