समय कम, काम ज्यादा : मंत्री

देवघर: शनिवार को पर्यटन व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान रांची से हेलीकॉप्टर से मोहनपुरहाट आये. इस दौरान वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव की अध्यक्षता में राजद, कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन किया व जनसभा हुई. मंत्री सुरेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास कम समय है. कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 7:42 AM

देवघर: शनिवार को पर्यटन व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान रांची से हेलीकॉप्टर से मोहनपुरहाट आये. इस दौरान वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव की अध्यक्षता में राजद, कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन किया व जनसभा हुई. मंत्री सुरेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास कम समय है. कम समय में ज्यादा काम करना है. हमारे पास अब एक विधान सभा नहीं, पूरे राज्य की जिम्मेवारी है. इसमें देवघर विधान सभा पर विशेष नजर रहेगी. यह तो अपनी धरती है.

मंत्री ने कहा कि मोहनपुर प्रखंड के त्रिकुट पहाड़, तपोवन व हरिलाजोड़ी का पर्यटन विकास होगा. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से एक सप्ताह के अंदर प्रखंड के पूरे 28 पंचायतों से पुल-पुलिया, सड़क व नाला की सूची मांगी. ताकि जल्द से जल्द सारी योजनाओं की स्वीकृति करायी जाये. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उर्जावान हैं, उनके नेतृत्व में 14 माह में विकास झलकेगी.

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी, प्रमुख प्रतिमा देवी, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव, नित्यानंद केशरी,रघुनाथ यादव, पंजाबी राउत, केदार गुप्ता, लक्ष्मीकांत मिश्र, सुधीर यादव, सुनील यादव, मुखिया हिमांशु यादव, गणोश यादव, मुखिया अख्तर अंसारी, पंसस नरेश यादव, हरगोविंद यादव, दीनदयाल यादव, श्यामाकांत झा, कृष्णदेव चौधरी, महेश्वर महतो, राजेश यादव, मुकेश यादव, पेरु अली, राजेंद्र यादव, नेमानी महतो, राजू यादव व अखिलेश यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version