प्रांतीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में जिला के शूटर लेंगे हिस्सा
-रांची में तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता-16 मई से होगी शुरुआत-जूनियर-सीनियर दोनों वर्गों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघररांची में तीन दिवसीय 10वां प्रांतस्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह 16 मई से शुरू होकर 18 मई को संपन्न होगा. इसमें जूनियर-सीनियर दोनों वर्गों के महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता को लेकर जिला […]
-रांची में तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता-16 मई से होगी शुरुआत-जूनियर-सीनियर दोनों वर्गों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघररांची में तीन दिवसीय 10वां प्रांतस्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह 16 मई से शुरू होकर 18 मई को संपन्न होगा. इसमें जूनियर-सीनियर दोनों वर्गों के महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता को लेकर जिला के खिलाडि़यों में उत्साह है. इस संबंध में आजाद पाठक ने बताया कि प्रांतीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देवघर से एक दर्जन खिलाड़ी रांची जायेंगे. इसके लिए ट्रायल लिया जायेगा. यह आठ मई को शाम पांच बजे बिलासी में आयोजित किया जायेगा. श्री पाठक ने कहा कि जिले के खिलाड़ी मेडल निकालने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. पिछले वर्ष भी जिला के हर्षवर्द्धन ने जूनियर वर्ग में गोल्ड निकाला था. उन्होंने खिलाडि़यों से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया है.