मथुरा के पंडा पहुंचे बाबाधाम

फोटो दिनकर के फोल्डर में मथुरा के नाम से-एक माह करेंगे देवघर में प्रवास-देवघर के तीर्थपुरोहितों के हैं तीर्थपुरोहितसंवाददाता, देवघरमथुरा के तीर्थपुरोहित मुरलीधर चतुर्वेदी व यतींद्र नाथ उर्फ जीतु बाबाधाम आये हैं. दोनों एक माह तक देवघर में प्रवास करेंगे. इस दौरान अपने यजमान के घर-घर जाकर आशीर्वाद देंगे. इस संबंध में तीर्थपुरोहित मुरलीधर महाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में मथुरा के नाम से-एक माह करेंगे देवघर में प्रवास-देवघर के तीर्थपुरोहितों के हैं तीर्थपुरोहितसंवाददाता, देवघरमथुरा के तीर्थपुरोहित मुरलीधर चतुर्वेदी व यतींद्र नाथ उर्फ जीतु बाबाधाम आये हैं. दोनों एक माह तक देवघर में प्रवास करेंगे. इस दौरान अपने यजमान के घर-घर जाकर आशीर्वाद देंगे. इस संबंध में तीर्थपुरोहित मुरलीधर महाराज ने बताया कि वह बचपन से अपने दादा के साथ देवघर आ रहे हैं. यहां के सभी तीर्थपुरोहितों के पंडा हैं. बाबाधाम के तीर्थपुरोहितों का पंडा होना गर्व की बात है. वह चाखन-माखन चार भाई मुट्ठा गुरु पंडा के वंशज हैं.

Next Article

Exit mobile version