फोटो साक्षरता फोल्डर में है. संवाददाता, देवघर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण झारखंड के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मो जावेद अनवर ने बुधवार को देवघर में साक्षर भारत कार्यक्रम की गतिविधियों का अनुश्रवण किया. साथ ही सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड साक्षरता समिति देवघर के सभी पंचायत प्रेरकों के साथ बैठक कर देवघर में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. मो जावेद ने मोहनपुर प्रखंड के भीखना पंचायत, देवघर प्रखंड के गौरीपुर, चांदडीह एवं सारवां प्रखंड के पहरिया, भंडारो, सारवां, बैजुकुर का निरीक्षण किया. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि देवघर जिले को एक लाख नौ हजार निरीक्षण को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इन्हें महापरीक्षा में सम्मिलित कर अगस्त 15 तक साक्षर करना है. निर्धारित कार्यक्रम का अधिकतम लाभ महिलाओं एवं अभिवंचित वर्ग को देना है. बैठक में जिला साक्षरता सचिव जय गोविंद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवेश रंजन, वरिष्ठ कार्यक्रम सदस्य प्रो रामनंदन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया साक्षरता कार्यक्रम का अनुश्रवण
फोटो साक्षरता फोल्डर में है. संवाददाता, देवघर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण झारखंड के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मो जावेद अनवर ने बुधवार को देवघर में साक्षर भारत कार्यक्रम की गतिविधियों का अनुश्रवण किया. साथ ही सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड साक्षरता समिति देवघर के सभी पंचायत प्रेरकों के साथ बैठक कर देवघर में चल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है