महापौर प्रत्याशी रीता नरौने ने किया दौरा
फोटो दिनकर में है…-आज करेंगी रीता नरौने महापौर पद पर नामांकनसंवाददाता, देवघरबालो दा की पत्नी रीता नरौने ने शहर के विभिन्न जगहों में दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. श्रीमती नरौने सत्संग के कल्याणपुर, यादव टोला, दुबे टोला, बसमत्ता समेत एक दर्जन से अधिक जगहों में गयी. वहां के लोगों से मिल कर समर्थन की […]
फोटो दिनकर में है…-आज करेंगी रीता नरौने महापौर पद पर नामांकनसंवाददाता, देवघरबालो दा की पत्नी रीता नरौने ने शहर के विभिन्न जगहों में दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. श्रीमती नरौने सत्संग के कल्याणपुर, यादव टोला, दुबे टोला, बसमत्ता समेत एक दर्जन से अधिक जगहों में गयी. वहां के लोगों से मिल कर समर्थन की अपील की. मौके पर रामचंद्र वर्मा, सुरेंद्र यादव, पप्पू दुबे, बबन दुबे, प्रेम यादव आदि मौजूद थे.