निगम के सफाईकर्मी का निधन

देवघर. देर शाम तबियत खराब होने की स्थिति में एक व्यक्ति को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने उसे ब्रोट डेड घोषित कर दिया. मृतक का नाम नेंगड़ा धपरा बताया जाता है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि नेंगड़ा धपरा नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 2:05 AM

देवघर. देर शाम तबियत खराब होने की स्थिति में एक व्यक्ति को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने उसे ब्रोट डेड घोषित कर दिया. मृतक का नाम नेंगड़ा धपरा बताया जाता है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि नेंगड़ा धपरा नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर काम करता है. आज सुबह वह निगम के लिए घर से निकला था. मगर शाम को घर न पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई. तो वह सड़क किनारे पड़ा मिला. अस्पताल लेकर पहुंचने पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम कराने को लेकर विचार चल रहा था.