मेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया के पास है 1.13 करोड़ की संपत्ति
देवघर: निगम चुनाव की तैयारी में सभी प्रत्याशी जुट गये हैं. नॉमिनेशन का दौर चल रहा है. इसी क्रम में मेयर पद के लिए नॉमिनेशन करने वाली रीता चौरसिया करोड़पति प्रत्याशी हैं. उनकी और उनके पति की चल व अचल संपत्ति को मिलाकर वे कुल 1 करोड़ 12 लाख 62 हजार की मालिकन हैं. जो […]
देवघर: निगम चुनाव की तैयारी में सभी प्रत्याशी जुट गये हैं. नॉमिनेशन का दौर चल रहा है. इसी क्रम में मेयर पद के लिए नॉमिनेशन करने वाली रीता चौरसिया करोड़पति प्रत्याशी हैं. उनकी और उनके पति की चल व अचल संपत्ति को मिलाकर वे कुल 1 करोड़ 12 लाख 62 हजार की मालिकन हैं. जो एफिडेविट उन्होंने दायर किया है, उसके अनुसार उनके खुद के नाम 33.05 लाख व पति के नाम 48.64 लाख की चल संपत्ति है, वहीं 30.92 लाख की अचल संपत्ति उनके पास है.
इसके अलावा उनके पास एक दो मंजिला मकान व चार कार भी है. उनके पास 100 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग तीन लाख है. व्यवसाय के रूप में उनके पति शहर के जाने माने चिकित्सक हैं. जबकि वे खुद हाउस वाइफ के अलावा दवा व्यवसायी हैं. जैसा कि उनके एफिडेविट में दर्शाया गया है. चार कार जो उनके पास है उसमें एक कार उनके खुद के नाम है और तीन कार पति के नाम पर है. प्रत्याशी रीता चौरसिया ने बैंक से 8.76 लाख का कर्ज लिया है जबकि उनके पति नाम पर 19.08 लाख का कर्ज है.
ग्रेजुएट हैं रीता : रीता चौरसिया ने बिहार विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने इंटर और मैट्रिक की पढ़ाई भी बिहार बोर्ड से ही की है.