साहिबगंज में हुआ अंतिम संस्कार

साहिबगंज: बुधवार की दोपहर 2:15 बजे डॉ आरबी चौधरी का शव गुमला से एंबुलेंस से साहिबगंज पहुंचा. एंबुलेंस को गुमला थाना के एएसआइ नागेंद्र कुमार दूसरी बोलेरो गाड़ी से स्काउट कर रहे थे. शव को स्टेडियम रोड स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा. करीब एक घंटे तक शव को रखने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:36 AM
साहिबगंज: बुधवार की दोपहर 2:15 बजे डॉ आरबी चौधरी का शव गुमला से एंबुलेंस से साहिबगंज पहुंचा. एंबुलेंस को गुमला थाना के एएसआइ नागेंद्र कुमार दूसरी बोलेरो गाड़ी से स्काउट कर रहे थे. शव को स्टेडियम रोड स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा. करीब एक घंटे तक शव को रखने के बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम-यात्रा निकाली गयी. शव-यात्र निकलते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया. मृत डॉक्टर की विधवा निर्मला देवी, बेटा अंशु व अंकित, भाई-बहन व वहां उपस्थित सभी रो रहे थे.
सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने किये पुष्प अर्पित : शव-यात्रा डॉ चौधरी के घर से निकलकर जिला अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर व कर्मचारियों ने उनके पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित किये.

इसके बाद शव यात्र ब्लॉक रोड, साउथ कॉलोनी, स्टेशन, ग्रीन होटल, बड़तल्ला होते हुए गंगा तट पहुंचा. जहां उनके पुत्र अंकित ने पिता को मुखागिA दी. इस अवसर पर भाई रामेश्वर चौधरी, मौसेरा भाई सुरेंद्र चौधरी, पुत्र अंशु कुमार, डॉ मोहन पासवान, डॉ बीडी मुमरू, डॉ एमएन सिन्हा, डॉ रणविजय , डॉ रंजन, देवेंद्र प्रसाद, सहित कई डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व मुहल्ले के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version