मेयर की पत्नी रीता राज खवाड़े आज करेंगी नामांकन
देवघर. 8 मई को निगम चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. अंतिम दिन मेयर पद के लिए वर्तमान मेयर राज नारायण खवाड़े की पत्नी रीता राज खवाड़े नामांकन करेंगी. नामांकन को लेकर मेयर समर्थकों ने तैयारी पूरी कर ली है. मेयर के मीडिया प्रवक्ता बमबम झा ने बताया कि नामांकन को ऐतिहासिक बनाने […]
देवघर. 8 मई को निगम चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. अंतिम दिन मेयर पद के लिए वर्तमान मेयर राज नारायण खवाड़े की पत्नी रीता राज खवाड़े नामांकन करेंगी. नामांकन को लेकर मेयर समर्थकों ने तैयारी पूरी कर ली है. मेयर के मीडिया प्रवक्ता बमबम झा ने बताया कि नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हैं.