कलश यात्रा के साथ शिवपुराण ज्ञान महा यज्ञ शुरू
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के खोरीपानन पंचायत अंतर्गत छबेल बदिया गांव स्थित दुबे बाबा मंडप परिसर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिव पुराण नवाह्न परायण ज्ञान महायज्ञ का श्री गणेश हुआ. महायज्ञ को लेकर पंडित महेश किशोर तिवारी ने यज्ञ स्थल पर विधि पूर्वक […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के खोरीपानन पंचायत अंतर्गत छबेल बदिया गांव स्थित दुबे बाबा मंडप परिसर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिव पुराण नवाह्न परायण ज्ञान महायज्ञ का श्री गणेश हुआ. महायज्ञ को लेकर पंडित महेश किशोर तिवारी ने यज्ञ स्थल पर विधि पूर्वक भक्तों के हाथों पूजा कराया. इसके बाद ग्रामीण महिलाएं सहित सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने मस्तक पर कलश रख गांव के समीप डढ़वा नदी पहुंची. जहां पंडित ने कलश में जल भर कर छबेलबदिया आदि गांवों का भ्रमण किया. कलश यात्रा के दौरान खोरीपानन पंचायत के मुखिया सुरेंद्र वर्णवाल, दशरथ राउत आदि ग्रामीणों ने कलश यात्रा में शामिल हुआ. कलश यात्रा व महायज्ञ से छबेलबदिया सहित आस-पास के गांव भक्ति भाव में सराबोर हो गये. मुखिया श्री वर्णवाल एवं यज्ञ समिति के दशरथ राउत ने बताया कि शिव पुराण महायज्ञ सात मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा.आठ मई को कुंडा (देवघर) के अनिल ब्यास, दस मई को शंभू शरण, 11 मई को महंथ चंद्रदेव चंदन एवं 13 मई को बुलबुल तिवारी के द्वारा भक्ति संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. यज्ञ को सफल बनाने में मुखिया श्री वर्णवाल सहित कई गांवों के ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है.