तूफान एक्सप्रेस रद्द,कई ट्रेनें चली विलंब से

प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली तूफान एक्सप्रेस गुरुवार को जहां रद्द हो गयी. वहीं कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13007 अप हावड़ा-दिल्ली तूफान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. जबकि 12369 अप हावड़ा-हरिद्वार सुपर फास्ट निर्धारित समय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली तूफान एक्सप्रेस गुरुवार को जहां रद्द हो गयी. वहीं कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13007 अप हावड़ा-दिल्ली तूफान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. जबकि 12369 अप हावड़ा-हरिद्वार सुपर फास्ट निर्धारित समय से करीब चार घंटे,15233 कोलकाता -दरभंगा एक्सप्रेस चार घंटे, 13008 डाउन दिल्ली-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, 12304 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट साढ़े चार घंटे, 53131 अप सियालदह-मुजफ्फरपुर एक घंटा विलंब से चली.

Next Article

Exit mobile version