धनबाद में सड़क दुर्घटना में आमगाछी का दो युवक घायल, गंभीर

तोपचांची/देवघर : थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित तोपचांची बांका पुल के सामने दिल्ली से कोलकाता जाने वाली सड़क पर पहले से सड़क पर खड़े हाइवा को पीछे से अल्टो कार ने जोरदार धक्का मार दिया जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये़ कार में सवार देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 12:05 AM

तोपचांची/देवघर : थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित तोपचांची बांका पुल के सामने दिल्ली से कोलकाता जाने वाली सड़क पर पहले से सड़क पर खड़े हाइवा को पीछे से अल्टो कार ने जोरदार धक्का मार दिया जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये़ कार में सवार देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र केे आमगाझी गांव निवासी राजू चौरसिया (29) ने बताया कि गया जिला के पंचानपुर निवासी रवि कुमार (25), सुरेन्द्र प्रसाद (31) रांची, पंकज चौरसिया (29) आमगाझी देवघर से राजगंज शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे़ जीटी रोड पर पहले से ब्रैक डाउन हाइवा ट्रक खड़ा था, जिसे चालक देख नहीं पाया और जोरदार टक्कर मार दी़ घटना की खबर पाकर तोपचांची थाना के सअनि एसएन यादव, आरएन यादव दल बल समेत घटना स्थल पहुंच घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां स्थिती गंभीर देख सभी को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया़ तोपचांचीृ1नोट : फोटो भी संल्गन है़ तोपचांची :

Next Article

Exit mobile version