बच्ची को कुचल कर भागा पूर्व मंत्री का बेटा!

देवघर : कुंडा थानांतर्गत पांडेय दुकान-मधुपुर मुख्य पथ पर मछमारा गांव के समीप तेज गति से देवघर की तरफ से आ रही एक चारपहिया गाड़ी गांव के योगेंद्र गोस्वामी की सात साल की पुत्री रुन्नु कुमारी को कुचलते हुए आगे निकल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धक्का मारनेवाली गाड़ी सफारी थी, जो मधुपुर इलाके के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:48 AM
देवघर : कुंडा थानांतर्गत पांडेय दुकान-मधुपुर मुख्य पथ पर मछमारा गांव के समीप तेज गति से देवघर की तरफ से आ रही एक चारपहिया गाड़ी गांव के योगेंद्र गोस्वामी की सात साल की पुत्री रुन्नु कुमारी को कुचलते हुए आगे निकल गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धक्का मारनेवाली गाड़ी सफारी थी, जो मधुपुर इलाके के एक पूर्व मंत्री पुत्र की बतायी जाती है.गांववालों ने गाड़ी चला रहे पूर्व मंत्री पुत्र को पहचान कर रोकने की कोशिश भी की. बावजूद वह गाड़ी लेकर तेज गति में भाग निकला. ग्रामीणों ने आगे गांव के लोगों को मोबाइल से कॉल कर गाड़ी रोकने को कहा. अगले गांव के ग्रामीणों ने उक्त गाड़ी रोकने के लिए बीच सड़क में बेंच आदि लगा रखा था, जिसे तोड़ कर गाड़ी आगे भाग निकली.

Next Article

Exit mobile version