सावित्री देवी व रीता नरौने सहित छह ने किया मेयर पद के लिए नामांकन

देवघर: नगर निगम चुनाव 2015 में मेयर पद के लिए गुरुवार छह प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार की बहन सावित्री देवी समेत छह प्रत्याशियों ने परिवहन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी शैलेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. मेयर पद पर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में झौंसागढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:42 AM
देवघर: नगर निगम चुनाव 2015 में मेयर पद के लिए गुरुवार छह प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार की बहन सावित्री देवी समेत छह प्रत्याशियों ने परिवहन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी शैलेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

मेयर पद पर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में झौंसागढ़ी नंदी भवन निवासी ममता देवी पति-रामनाथ साह, शीतल मल्लिक रोड निवासी सावित्री देवी-पति संजयानंद झा, सारवां रोड वार्ड नंबर 35 निवासी कंचन माला देवी पति-नित्यानंद केशरी, कच्ची धर्मशाला कास्टर टाउन निवासी रीता नरौने पति-स्वर्गीय कमलकांत नरौने, विधु भूषण सरकार रोड निवासी अनिता चौधरी पिता-स्वर्गीय शिशुपाल चौधरी, दुखी साह लेन निवासी चंदा कुमारी पति-दिव्येंद्रनाथ झा है.

विधानसभा चुनाव के तर्ज पर नामांकन में तामझाम
गुरुवार को मेयर पद के नामांकन में प्रत्याशियों का तामझाम विधानसभा चुनाव के तर्ज पर था. काफिले के साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. अपने-अपने आवास के कई प्रत्याशी काफिले के साथ निकले व शहर में भ्रमण किया. सावित्री देवी के साथ मंत्री राज पलिवार भी बाबा मंदिर से बाजार तक भ्रमण किये. नामांकन के दौरान मंत्री राज पलिवार की पत्नी महालक्ष्मी देवी व मुखिया राकेश झा भी साथ थे. जबकि रीता नरौने के काफिले में दर्जनों की संख्या में रिक्शा था. नामांकन के बाद रीता नरौने रिक्शा पर ही बैठ कर वापस गयी.

Next Article

Exit mobile version