गणोश प्रसाद चुने गये अध्यक्ष

देवघर : झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता व पदाधिकारी सम्मेलन रविवार को बरनवाल सेवा सदन में आयोजित हुआ. बैठक की अध्यक्षता होटल व्यवसायी जीवन प्रकाश ने किया. जबकि मंच का संचालन वैश्य मोरचा के जिलाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल कर रहे थे. इस अवसर पर मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने लोगों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 3:47 AM

देवघर : झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता पदाधिकारी सम्मेलन रविवार को बरनवाल सेवा सदन में आयोजित हुआ. बैठक की अध्यक्षता होटल व्यवसायी जीवन प्रकाश ने किया. जबकि मंच का संचालन वैश्य मोरचा के जिलाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल कर रहे थे.

इस अवसर पर मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 17 सितंबर को रांची से निकलने वाले वैश्य रथ के संबंध में जानकारी देने था. उन्होंने बताया कि, यह रथ समाज के विभिन्न उद्देश्यों को लेकर रवाना होगी. जो 12 जनवरी को मोहराबादी मैदान पहुंचेगी. जहां एक सभा का आयोजन किया गया है.

इसी क्रम में व्यवसायी गणोश प्रसाद उमर को प्रमंडलीय समिति का अध्यक्ष, पंकज कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रो अजित साह सुरेश साह को मोरचा का मीडिया प्रभारी बनाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री साहु ने जीवन प्रकाश, नारायण टिबड़ेवाल, सुनील अग्रहरि अशोक साह को अपनेअपने संगठन में प्रमुख बनाये जाने पर बधाई दी.

इन सभी ने लिया भाग

बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा सीताराम वर्णवाल, रवि केसरी, विनोद कुमार,सुनील कुमार, सुमन पंडित, पंचानंद वर्णवाल, गीता मंडल, धनंजय मंडल, नंदलाल पंडित, श्याम सुंदर गुप्ता, जयप्रकाश वर्णवाल,सहदेव मंडल, गोपाल मंडल, रामलाल मंडल, नंदलाल, हेमंत, मनोज, राकेश, धीरज आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version