सुभाष चौक के समीप से पल्सर ले उड़ा चोर
संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत कास्टर टाउन सुभाष चौक के समीप से अहले सुबह चोरों ने रबिन कुमार की पल्सर बाइक उड़ा ली. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि करीब छह बजे स्कूल जाने के लिए उन्होंने अपनी पल्सर बाइक (जेएच 15 एफ 1266) को घर […]
संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत कास्टर टाउन सुभाष चौक के समीप से अहले सुबह चोरों ने रबिन कुमार की पल्सर बाइक उड़ा ली. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि करीब छह बजे स्कूल जाने के लिए उन्होंने अपनी पल्सर बाइक (जेएच 15 एफ 1266) को घर से निकाल कर बाहर में खड़ा किया. इसके बाद वे हेलमेट लेने अंदर आये. हेलमेट लेकर बाहर निकले तब तक उनकी बाइक गायब थी. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.