बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो घायल
दोनों घायल हैं सीमावर्ती इलाके के आइटीआइ कॉलेज में शिक्षकसंवाददाता, देवघरदेवघर-चकाई मुख्य पथ पर अंधरीगादर के समीप बोलेरो गाड़ी के धक्के से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. दोनों घायल सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में स्थित आइटीआइ कॉलेज के शिक्षक हैं. स्थानीय लोगों की मदद से वीआइपी चौक के समीप निवासी […]
दोनों घायल हैं सीमावर्ती इलाके के आइटीआइ कॉलेज में शिक्षकसंवाददाता, देवघरदेवघर-चकाई मुख्य पथ पर अंधरीगादर के समीप बोलेरो गाड़ी के धक्के से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. दोनों घायल सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में स्थित आइटीआइ कॉलेज के शिक्षक हैं. स्थानीय लोगों की मदद से वीआइपी चौक के समीप निवासी राजीव रंजन व चकाई थाना क्षेत्र के चिलखारी निवासी राम प्रसाद मुर्मू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी. नगर पुलिस को दिये बयान में घायलों ने बताया कि कॉलेज में छुटटी के बाद दोनों एक बाइक से देवघर आ रहे थे. उसी दौरान तेजी से जा रही बोलेरो गाड़ी (जेएच 10 एआर 3972) ने सामने से उनलोगों की बाइक में धक्का मार दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.