पूर्व मंत्री हाजी हुसैन की बहन का निधन
प्रभात खबर टोली, धनबाद/मधुपुरगुरुवार की रात राज्य के पूर्व समाज कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की बड़ी बहन का निधन हो गया. गांडेय प्रखंड के फुलझरिया की दिवंगत 89 वर्षीय दिलचमन बीबी सेवानिवृत्त शिक्षिका थी. दिवंगत दिल चमन बीबी के पुत्र सह झामुमो नेता रिजवानुल होदा ने बताया कि गुरुवार की रात उसकी मां का […]
प्रभात खबर टोली, धनबाद/मधुपुरगुरुवार की रात राज्य के पूर्व समाज कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की बड़ी बहन का निधन हो गया. गांडेय प्रखंड के फुलझरिया की दिवंगत 89 वर्षीय दिलचमन बीबी सेवानिवृत्त शिक्षिका थी. दिवंगत दिल चमन बीबी के पुत्र सह झामुमो नेता रिजवानुल होदा ने बताया कि गुरुवार की रात उसकी मां का निधन हो गया. सूचना पर मृतका के भाई सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी शुक्रवार को फुलझरिया पहुंचे. इसके उपरांत बाद नमाज जुम्मा की भारी भीड़ के बीच दिवंगत को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि उनकी बड़ी बहन दिल चमन बीबी आजादी के पूर्व 1944 में सरकारी शिक्षिका बनी थी जब मुसलिम समुदाय के लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से कतराते थे. कहा कि उनकी बहन के अथक प्रयास से फुलझरिया में उर्दू स्कूल खुला था और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का विकास शुरू हुआ था. दिवंगत के अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.