-मंजू देवी हैं 57.56 लाख की मालकिन-ग्रेजुएट ऑनर्स हैं रीता व इंटर पास हैं मंजू-रीता हैं मेयर राज नारायण खवाड़े की पत्नी व मंजू हैं सेवानिवृत सेल्स टैक्स अधिकारी देवदत्त रेणु की पत्नीमुख्य संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के अंतिम दिन मात्र दो प्रत्याशियों ने मेयर पद के लिए परचा भरा. इनमें मेयर राज नारायण खवाड़े की पत्नी रीता राज और सेवानिवृत सेल्स टैक्स अधिकारी देवदत्त रेणु की पत्नी मंजू देवी शामिल हैं. नॉमिनेशन में दिये गये एफिडेविट के अनुसार रीता राज के नाम चल अचल संपत्ति को मिलाकर तकरीबन 2.41 करोड़ की संपत्ति है. लगभग 2.50 करोड़ की संपत्ति उनके पति वर्तमान मेयर राज नारायण खवाड़े के पास है. उनके नाम ओम साईं राज इंटरनेशनल होटल में 50 फीसदी की पार्टनरशिप है. लेकिन रीता के नाम कर्ज भी है. बैंक व अन्य कर्ज के रूप में 31.62 लाख की देनदारी है. रीता ने एसकेएमयू, दुमका से गे्रजुएट ऑनर्स किया है. जबकि मैट्रिक व इंटर बिहार बोर्ड से किया है. महिला कॉलेज गोड्डा से उन्होंने इंटर व ग्रेजुएशन किया है. ———-मंजू देवी भी हैं लखपतिमेयर पद की प्रत्याशी मंजू देवी सेवानिवृत सेल्स टैक्स के बड़े अधिकारी देवदत्त रेणु की पत्नी हैं. एफिडेविट के अनुसार मंजू देवी के पास 7 लाख 56 हजार 994 रुपये कैस व बैंक बैलेंस के रूप में है. वहीं उनके पति के नाम 72 लाख 75 हजार 303 रुपये हैं. कृषि भूमि के रूप में उनके पास 50 लाख की अचल संपत्ति है. वे पेशे से गृहिणी हैं. उन्होंने एएस कॉलेज देवघर से इंटर तक की पढ़ाई की है.
रीता राज के पास है 2.41 करोड़ की संपत्ति
-मंजू देवी हैं 57.56 लाख की मालकिन-ग्रेजुएट ऑनर्स हैं रीता व इंटर पास हैं मंजू-रीता हैं मेयर राज नारायण खवाड़े की पत्नी व मंजू हैं सेवानिवृत सेल्स टैक्स अधिकारी देवदत्त रेणु की पत्नीमुख्य संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के अंतिम दिन मात्र दो प्रत्याशियों ने मेयर पद के लिए परचा भरा. इनमें मेयर राज नारायण खवाड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement