घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के सल्लूरायडीह गांव निवासी रामदेव मंडल के घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. घटना में उनके घर में रखा चावल, धान, गेहूं, आलू व नगदी रुपये सहित अन्य समान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. काबू नहीं पा सके तो अग्निशमन विभाग को […]
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के सल्लूरायडीह गांव निवासी रामदेव मंडल के घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. घटना में उनके घर में रखा चावल, धान, गेहूं, आलू व नगदी रुपये सहित अन्य समान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. काबू नहीं पा सके तो अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. गृहस्वामी ने अग्निशमन विभाग को आवेदन देकर तीन लाख से अधिक की क्षति का दावा किया है.