बिलासी में कवि गुरु रवींद्रनाथ की जयंती मनी

फोटो दिनकर के फोल्डर में रजत के नाम से-कवि गुरु की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत-चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजनसंवाददाता, देवघरबिलासी स्थित राधा सदन में कवि रवींद्रनाथ की 155वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा अपने विचार रखे. कार्यक्रम की शुरुआत नीतू वर्मा, पंकज कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में रजत के नाम से-कवि गुरु की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत-चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजनसंवाददाता, देवघरबिलासी स्थित राधा सदन में कवि रवींद्रनाथ की 155वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा अपने विचार रखे. कार्यक्रम की शुरुआत नीतू वर्मा, पंकज कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह आदि ने कवि रवींद्रनाथ की तसवीर पर माल्यार्पण से की. मुख्य वक्ता रजत मुखर्जी ने कवि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनकी कविताएं आज भी विश्व को प्रेम सिखाती है. सबको एक सूत्र में बांधती है. मौके पर सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे. मौके पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दा विंची स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही बच्चों की चित्रकला को प्रदर्शित की गयी. मंच संचालन विपुल मिश्रा व धनंजय नारायण खवाड़े उर्फ टुन्नु ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कला स्कूल के शिक्षक नरेंद्र पंजीयारा, बॉबी जजवाड़े, काली चरण मिश्र, अशोक पांडेय आदि मौजूद थे.