जमीन विवाद को लेकर बरमसिया मुहल्ले में मारपीट
देवघर. जमीन विवाद को लेकर नंदन पहाड़ के समीप बरमसिया मुहल्ले में शनिवार को हुई मारपीट में एक दंपति घायल हो गये. परिजनों ने गंभीर हालत में अनमोल राय समेत उनकी पत्नी ममता देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया है. डॉक्टर द्वारा दोनों घायलों के इलाज के बाद मामले की सूचना नगर थाने को […]
देवघर. जमीन विवाद को लेकर नंदन पहाड़ के समीप बरमसिया मुहल्ले में शनिवार को हुई मारपीट में एक दंपति घायल हो गये. परिजनों ने गंभीर हालत में अनमोल राय समेत उनकी पत्नी ममता देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया है. डॉक्टर द्वारा दोनों घायलों के इलाज के बाद मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी गयी है. पुलिस को दिये बयान में कई नामजद समेत 20 लोगों पर जबरन घर खाली कराने को लेकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है. घायल पक्ष ने यह भी कहा है कि कांड के एक आरोपित ने गलत तरीके से शुक्रवार रात से ही भरती होकर लामा हुआ और फिर अस्पताल में पुन: आ गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.