खेल पेज के लिए……अनिल के हरफनमौला खेल से ऑरेंज की जीत
फोटो दिनकर के फोल्डर में ऑरंेज के नाम से- रेड फाइटर को आठ विकेट से हराया -आज रेड का मुकाबला ब्लू सेसंवाददाता, देवघरअनिल झा के शानदार प्रदर्शन से डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑरेंज ने रेड फाइटर को आठ विकेट से पराजित कर दिया. अनिल ने नाबाद 39 रन व गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में ऑरंेज के नाम से- रेड फाइटर को आठ विकेट से हराया -आज रेड का मुकाबला ब्लू सेसंवाददाता, देवघरअनिल झा के शानदार प्रदर्शन से डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑरेंज ने रेड फाइटर को आठ विकेट से पराजित कर दिया. अनिल ने नाबाद 39 रन व गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. केके स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाये. इसमें परवेज ने 35, अमर ने 28 व विश्वजीत ने 21 रनों का योगदान दिया. ऑरेंज की ओर से अनिल ने 16 रन देकर दो विकेट, आशुतोष ने 17 रन देकर दो विकेट व राहुल ने 24 रन देकर दो विकेट झटके. चार विकेट रन आउट हुआ. इसके जवाब में उतरी ऑरेंज की टीम 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इसमें अनिल झा ने पांच चौके व एक छक्के की मदद से 39 रन, विकास ने 35 रन व दीपक ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया. रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए भानु ने 3.3 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट झटके. कुमार अमित, संजीव राणा अंपायर व एसएन गुप्ता स्कोरर की भूमिका में थे. रविवार को रेड का मुकाबला ब्लू से होगा.