पोस्टल बैलेट से दो दिनों में 44 वोटरों ने किया मतदान
देवघर में पोस्टल बैलेट से दो दिनों में 44 वोटरों ने किया मतदान
देवघर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दूसरे दिन भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए पुलिस लाइन और आरएल सर्राफ व विकास भवन में मतदान केंद्र बनाया गया, ताकि पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटर्स ऑन इलेक्शन ड्यूटी या आवश्यक सेवा से जुड़े लोग मतदान कर सकें. इस क्रम में पुलिस लाइन, आरएल सर्राफ एवं विकास भवन स्थित मतदान केंद्र में कुल 21 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. वहीं शुक्रवार को 23 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट से मतदान किया था. पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटर्स ऑन इलेक्शन डयूटी या आवश्यक सेवा से जुड़े लोग 12 मई तक अपना वोट इन केंद्रों पर जाकर डाल सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है