डीएवी देवघर में अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन विषयक कार्यशाला
फोटो संजीव में मुख्य संवाददाता, देवघरगीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन में अर्ली चाइल्डहूड एजुकेशन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को बदलते परिवेश में नयी शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संतालपरगना प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक डॉ बीपी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. […]
फोटो संजीव में मुख्य संवाददाता, देवघरगीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन में अर्ली चाइल्डहूड एजुकेशन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को बदलते परिवेश में नयी शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संतालपरगना प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक डॉ बीपी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में स्कूल के प्राचार्य एके प्रखर ने सभी आगत अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने बदलते सामाजिक एवं आर्थिक परिवेश में कार्यशाला की अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए शिक्षकों को सजग प्रहरी के रूप में शिक्षकों को सजग रहने का संदेश दिया. सहायक निदेशक डॉ बीपी यादव ने अर्ली चाइल्डहूड एजुकेशन के महत्व को समझाया. उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को चारित्रिक व बौद्धिक स्तर पर सजग रहकर नन्हें पौध को पल्लवित करने की बात कही. रिसोर्स पर्सन शांति सिंह, लखीसराय डीएवी की संगीता पाणिकर आदि ने भी उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. अंत में सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया गया.