मुखिया राकेश को मातृ शोक
प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के टावाघाट पंचायत मुखिया व भाजपा के नेता राकेश रंजन (बुलबुल) की मां रेखा देवी (56) की रविवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे देवघर अस्पताल में मृत्यु हो गयी. वह काफी दिनों से अस्वस्थ थी. इसके बाद परिजनों ने रेखा देवी की पार्थिव शरीर को पैतृक गांव जसीडीह के खड़हरा […]
प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के टावाघाट पंचायत मुखिया व भाजपा के नेता राकेश रंजन (बुलबुल) की मां रेखा देवी (56) की रविवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे देवघर अस्पताल में मृत्यु हो गयी. वह काफी दिनों से अस्वस्थ थी. इसके बाद परिजनों ने रेखा देवी की पार्थिव शरीर को पैतृक गांव जसीडीह के खड़हरा ले गया. खड़हरा गांव स्थित डढ़वा नदी में रेखा देवी का दाह संस्कार किया गया. बड़ा पुत्र सह मुखिया राकेश ने मुखाग्नि दी. राकेश की मां की मृत्यु की खबर सुन भाजपा के संजय राय, ललन दुबे, देवता पांडेय, देवदत्त रेणु, पंकज मिश्रा, मुन्ना राय, मिथलेश वाजपेयी, मंटू सिंह आदि खड़हरा गांव पहुंचे.