मेयर प्रत्याशी रीता नरौने ने किया सघन चुनावी दौरा
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम से संवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने रविवार को जसीडीह कुंजीसार, कालीपुर, भवान डीह, बैद्यनाथपुर, बंधा, करनीबाग, बरमसिया, आंबेडकर चौक आदि एक दर्जन से अधिक जगहों का दौरा किया. लोगों से मिल कर जीत के लिए समर्थन मांगी. मौके पर मो […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम से संवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने रविवार को जसीडीह कुंजीसार, कालीपुर, भवान डीह, बैद्यनाथपुर, बंधा, करनीबाग, बरमसिया, आंबेडकर चौक आदि एक दर्जन से अधिक जगहों का दौरा किया. लोगों से मिल कर जीत के लिए समर्थन मांगी. मौके पर मो मंजूर, इमरान, कादिर, मुबारक खान, मो महफूज, गौतम कुमार, शिव राउत, पिंटू सिंह, अमनदीप सिन्हा, टुनटुन सिंह, कर्मवीर सहाय, रोहन तुरी, सीता राम तुरी, संजय दास, अनूप नरौने, ललन तिवारी, गोपाल यादव, संजीव कुमार, अरुण मिश्रा, राधे यादव, सीता राम यादव, डहरी देवी, अन्नु देवी, शिखा देवी, सुधा देवी, रूपा देवी आदि मौजूद थे.