16 दिनों से रखी है लाश

देवघर: 16 दिनों से पोस्टमार्टम हाउस में एक लाश रखा है. उक्त लाश इस कदर सड़ चुका है कि इसका दरुगध बाहर सड़क पर आ जाता है. इससे आने-जाने वाले लोग नाक पर रूमाल रख कर गुजरते हैं. पोस्टमार्टम हाउस के अगल-बगल आवासीय मुहल्ला भी बसा है. लाश की सड़ांध से मुहल्ले वासियों का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 8:14 AM

देवघर: 16 दिनों से पोस्टमार्टम हाउस में एक लाश रखा है. उक्त लाश इस कदर सड़ चुका है कि इसका दरुगध बाहर सड़क पर आ जाता है. इससे आने-जाने वाले लोग नाक पर रूमाल रख कर गुजरते हैं. पोस्टमार्टम हाउस के अगल-बगल आवासीय मुहल्ला भी बसा है. लाश की सड़ांध से मुहल्ले वासियों का भी जीना मुहाल हो गया है. इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन संवेदनहीन बनी है.

सवाल उठने लगा है कि उक्त लाश की अंतिम संस्कार कौन करायेगा? मुहल्ले वासी गोलबंद हो रहे हैं. मामले को लेकर मंगलवार को मुहल्ले वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिल कर गुहार लगायेगा. इसके बावजूद भी उनलोगों की मांग अनसुनी हुई तो वे लोग जाम भी करेंगे.

लाश देख नमन करते हैं लोग
भारत की संस्कृति रही है कि यहां लाश देख कर लोग नमन करते हैं. शव को आदर भाव से देखते हैं. बावजूद पोस्टमार्टम हाउस में एक लाश 16 दिनों से पड़ा हुआ है और पुलिस- प्रशासन उसकी सुधि लेना भी उचित नहीं समझती.

Next Article

Exit mobile version