रात कटी अंधेरे में, दिन गुजरा मुश्किल में
देवघर: एनटीपीसी फरक्का का ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद देवघर में बिजली संकट गहरा गया है. शनिवार की देर रात 12.38 बजे से 3.26 बजे तक एनटीपीसी सुलतानगंज लाइन में ट्रीपिंग की वजह से बिजली की आपूर्ति शून्य रही. इस दौरान डीवीसी लाइन से सिर्फ रेलवे को 10 मेगावाट बिजली बिजली की आपूर्ति हुई. करीब […]
देवघर: एनटीपीसी फरक्का का ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद देवघर में बिजली संकट गहरा गया है. शनिवार की देर रात 12.38 बजे से 3.26 बजे तक एनटीपीसी सुलतानगंज लाइन में ट्रीपिंग की वजह से बिजली की आपूर्ति शून्य रही. इस दौरान डीवीसी लाइन से सिर्फ रेलवे को 10 मेगावाट बिजली बिजली की आपूर्ति हुई. करीब ढाई घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहने की वजह से लोगों की नींद पूरी नहीं हुई. बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो रोटेशन में पावर सब स्टेशन फीडर से बिजली आपूर्ति की गयी.
औसतन एक फीडर चालू होने पर तीन फीडर को बंद रखा गया. वहीं रविवार की सुबह 11 बजे से दिन के 2.30 बजे तक डीवीसी मेंटनेंस चला गया. दिन के 12.25 बजे से एनटीपीसी दुमका लाइन से सिर्फ 10 मेगावाट रेलवे को बिजली की आपूर्ति हुई.
एनटीपीसी फरक्का ट्रांसफॉर्मर में पिछले 18 अगस्त को आयी खराबी के बाद बिजली संकट लगातार गहराती जा रही है. अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से लोगों की दिनचर्या सहित उद्योग, व्यापार, बाजार, चिकित्सा सेवाएं आदि प्रभावित हो गयी. समाचार लिखे जाने तक डीवीसी से रेलवे सहित 35 मेगवाट एवं एनटीपीसी सुलतानगंज लाइन से 10 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही थी.