मतपत्र की छपाई को लेकर डीसी ने की बैठक
फोटो संजीव में मुख्य संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर डीसी अमीत कुमार ने बैठक की. बैठक में कैसे मत पत्र की छपाई होगी, इसके लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इसको लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा सभी अधिकारियों से कहा गया कि क्षेत्र का भ्रमण […]
फोटो संजीव में मुख्य संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर डीसी अमीत कुमार ने बैठक की. बैठक में कैसे मत पत्र की छपाई होगी, इसके लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इसको लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा सभी अधिकारियों से कहा गया कि क्षेत्र का भ्रमण करें और आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवायें. कहीं भी उल्लंघन का मामला बनता है तो एफआइआर करें. कहीं भी चुनाव में पैसे का खेल नहीं हो, इन सब चीजों पर कड़ी निगरानी रखें. इस पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने कहा कि मतपत्र का आकलन तो कर लिया गया है, जल्द ही निर्देशानुसार मतपत्रों की छपाई का काम करवाया जायेगा. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जय ज्योति सामंता, डीटीओ शशि प्रकाश झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, देवीपुर सीओ अजय तिर्की, देवघर सीओ शैलेश कुमार सहित चुनाव कार्य से जुड़े सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.