जसीडीह निवासी का एटीएम गुम

– जसीडीह कजरिया कॉलोनी के रहने वाले हैं सुधीर कुमार सिंह – शहर के एचडीएफसी बैंक,ओबीसी, एसबीआइ व एक अन्य बैंक के एटीएम से हुई निकासी संवाददाता, देवघर गत दिनों शहर में एक शादी समारोह में भाग लेने आये एक बराती का एटीएम गुम हो गया. बराती का नाम सुधीर कुमार सिंह है. वह जसीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

– जसीडीह कजरिया कॉलोनी के रहने वाले हैं सुधीर कुमार सिंह – शहर के एचडीएफसी बैंक,ओबीसी, एसबीआइ व एक अन्य बैंक के एटीएम से हुई निकासी संवाददाता, देवघर गत दिनों शहर में एक शादी समारोह में भाग लेने आये एक बराती का एटीएम गुम हो गया. बराती का नाम सुधीर कुमार सिंह है. वह जसीडीह थाना क्षेत्र के कजरिया कॉलोनी के रहने वाले बताये जाते हैं. सुधीर जब लौट कर अपने घर वापस लौटे तो उनके मोबाइल पर बैंक खाता से 22,500 रुपये की निकासी की सूचना मिली. इससे घबरा कर वे पहले अपने एटीएम की खोजबीन किये. मगर न मिलने पर टॉल फ्री नंबर पर फोन कर पहले बैंक खाता को लॉक करवाया. उसके बाद नगर थाना में लिखित शिकायत दी. घटना के संबंध में सुधीर ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि, 28 अप्रैल को देवघर स्थित सरकारी बस स्टैंड के समीप एक होटल में बांका से आये बरात पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे. रात भर वहीं रहे. सुबह बरात से लौट कर वह अपने घर जसीडीह लौट गये. इसके बाद उनके मोबाइल पर देवघर स्थित एचडीएफसी बैंक, ओबीसी, स्टेट बैंक व एक अन्य बैंक के एटीएम से कुल चार बार में 22,500 निकलने की सूचना मिलते ही एसबीआइ के टॉल फ्री नंबर पर फोन कर खाते को सील करवाया. सुधीर ने कहा कि एटीएम कवर के अंदर ही पिन नं. लिखा हुआ था. अब पुलिस को सूचित कर उक्त होटल के कर्मचारी को हिरासत में लेकर छानबीन करने की गुहार लगायी है. ताकि अज्ञात आरोपी पर जरूरी कार्रवाई हो सके. पुलिस ने शिकायत लेकर छानबीन शुरू कर दी है.