राग रंग संगीत कला केंद्र ने मनाया 10वां वार्षिकोत्सव

फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरआरएन बोस लाइब्रेरी में राग रंग संगीत कला केंद्र का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत, फिल्मी गीत, गजल, रवींद्र संगीत, ग्रुप देशभक्ति गीत, शिव भजन, नृत्य आदि की प्रस्तुति की गयी. इसमें केंद्र के बच्चे-बच्चियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 11:05 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरआरएन बोस लाइब्रेरी में राग रंग संगीत कला केंद्र का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत, फिल्मी गीत, गजल, रवींद्र संगीत, ग्रुप देशभक्ति गीत, शिव भजन, नृत्य आदि की प्रस्तुति की गयी. इसमें केंद्र के बच्चे-बच्चियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत अनिशा, अपूर्वा, अनुरूपा, शिवांगी, सायोनी, अदिती, पूर्वा, सुमित व सुप्रतिक ने संयुक्त रूप से सरस्वती वंदना जय जय जय मां सरस्वती से की. इसके बाद गीत-संगीत का दौर चला. इसमें कला केंद्र के विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन दिलीप नारायण खवाड़े, सर्वेश्वर द्वारी व पूरन शंकर फलाहारी ने संयुक्त रूप से की. इसमें दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ.., हरि गुण गावत नाचुंगी.., तु कितनी अच्छी है.., बड़ो आशा कोरे एसेछीगो.., तेरे बिन दुनियां में कौन हमारा.., आदि को श्रोताओं ने खूब पसंद किया. कार्यक्रम में हारमोनियम पर चंदन सर, प्रज्ञा, पुनिती प्रिया, पूर्वा श्रुश्रूति, स्वरूपा, तबला पर सुनिथ, अनंत आदि ने संगत किया. मंच संचालन मोहिता कुमारी व शीतल कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.

Next Article

Exit mobile version