निगम चुनाव को लेकर वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का दौरा शुरू
1. वार्ड नंबर 22 के प्रत्याशी अमीत कुमार मिश्रा ने प्रोफेसर कॉलीनी, बमबाबा कॉलनी, शीतल मल्लिक रोड, चंद्र दत्त द्वारी लेन बिलासी टाउन, सहित हरिहर बाड़ी क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ अपने पक्ष में मतदान के लिये मतदाताओं से अपील की. 2. वार्ड नंबर 20 की प्रत्याशी राखी केशरी व शिखा देवी ने मंदिर […]
1. वार्ड नंबर 22 के प्रत्याशी अमीत कुमार मिश्रा ने प्रोफेसर कॉलीनी, बमबाबा कॉलनी, शीतल मल्लिक रोड, चंद्र दत्त द्वारी लेन बिलासी टाउन, सहित हरिहर बाड़ी क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ अपने पक्ष में मतदान के लिये मतदाताओं से अपील की. 2. वार्ड नंबर 20 की प्रत्याशी राखी केशरी व शिखा देवी ने मंदिर क्षेत्र के अलो सनबेल बाजार, बड़ा बाजार, धोबी टोला सहित कई जगहों में अपने पक्ष में वोट मांगे. 3. वार्ड नंबर 21 की प्रत्याशी प्रीति कश्यप ने बैद्यनाथ लेन, चक्रवर्ती लेन, गोविंद खवाड़े लेन, हरहिर बाड़ी सहित क्षेत्रों में मतदाताओं से जन संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.