घायल युवक का निजी क्लिनिक में चल रहा है इलाज

संवाददाता, देवघर बीती रात करनीबाद मुहल्ले के समीप सड़क दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी से घायल युवक सिद्धार्थ कुंडा स्थित एक निजी क्लिनिक के आइसीयू में इलाजरत है. रविवार की सुबह चिकित्सक की सलाह पर घायल युवक का कई तरह जांच किया गया. सिटी स्कैन, शुगर की जांच के साथ घुटने का एक्स-रे भी कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 1:05 AM

संवाददाता, देवघर बीती रात करनीबाद मुहल्ले के समीप सड़क दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी से घायल युवक सिद्धार्थ कुंडा स्थित एक निजी क्लिनिक के आइसीयू में इलाजरत है. रविवार की सुबह चिकित्सक की सलाह पर घायल युवक का कई तरह जांच किया गया. सिटी स्कैन, शुगर की जांच के साथ घुटने का एक्स-रे भी कराया गया. रिपोर्ट में सिर में किसी तरह की चोट के निशान तो नहीं मिले हैं. मगर उसके घुटने का डिस्क क्रेक करने का मामला सामने आया है, जिसका ऑपरेशन करना जरूरी है. मगर इस ऑपरेशन में मोटे रकम खर्च होने की संभावना है. इस बीच कुंडा पुलिस ने क्लिनिक पहुंचकर युवक से शिकायत पत्र में हस्ताक्षर करवाये हैं. सूत्रों की मानें तो वाहन चला रहे चालक पर पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version