कार्यशाला का हुआ आयोजन
देवघर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्याय सदन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों पारा लीगल वोलेंटीयर शामिल हुए. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि असंगठित दैनिक मजदूरों को पारा लीगल वोलेंटीयर जागरूक करें. उनके अधिकारों को बतायें. साथ ही सरकार […]
देवघर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्याय सदन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों पारा लीगल वोलेंटीयर शामिल हुए. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि असंगठित दैनिक मजदूरों को पारा लीगल वोलेंटीयर जागरूक करें. उनके अधिकारों को बतायें. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायें. उन्होंने कहा कि पारा लीगल वोलेंटीयर को कड़ी का काम करने के लिए रखा गया है. इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव केके प्रसाद समेत कई लोगों ने संबोधित किया और असंगठित दैनिक मजदूरों की स्थिति के बारे में अवगत कराया. कई जगहों पर असंगठित दैनिक मजदूरों को जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पाता है. इसके लिए पारा लीगल वोलेंटीयर को जिम्मेवारी दी गयी है.